Advertisement

Karnataka Election Results 2023: चुनाव आयोग के रुझानों में जानें कौन आगे-कौन पीछे

Share
Advertisement

कर्नाटक की राजनीति में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने का दिन है। जो रुझान अब तक आए हैं, उनसे आगे बनने वाली सरकार की तस्वीर साफ होती दिख रही है। राज्य में कुल 224 सीटों के नतीजों का आज ऐलान होगा और कर्नाटक की सत्ता की कमान अगले 5 साल के लिए कौन संभालेगा, इसका खाका तैयार हो जाएगा। सुबह 10:30 बजे तक चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को पूरी 112 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।

Advertisement

कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए शतक लगा चुकी है और बहुमत की ओर बढ़ गई है। राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी को 74 सोटों पर बढ़त हासिल हुई है और जेडीएस को 30 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। निर्दलीय प्रत्याशी सहित अन्य 5 सीटों पर आगे हैं और इस तरह ये तस्वीर बन रही है कि कर्नाटक में सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ लगती दिख रही है।

चुनाव आयोग नें 221 सीटों के रुझान जारी किए हैं और राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से इस समय 221 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी के हाथ से राज्य की कमान छूटती दिख रही है और नए किंग के लिए राज्य की जनता का फैसला सामने आता दिख रहा है।

कांग्रेस – 112 सीट – 43.2 फीसदी वोट
बीजेपी – 74 सीट -36.3 फीसदी वोट
जेडीएस -30 सीट -12.6 फीसदी वोट
अन्य – 5 सीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *