भारत-डेनमार्क संयुक्त आयोग की बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री के साथ सह-अध्यक्षता की, जानिए

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड के साथ भारत-डेनमार्क संयुक्त आयोग की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की थी। साथ ही दोनों विदेश मंत्रियों ने कई क्षेत्रों में संयुक्त कार्य समूहों द्वारा की गई निरंतर प्रगति पर चर्चा भी की थी। इस बार बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र को भी शामिल किया गया था।
बता दें कि, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर और विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड ने 2020 में हुई वर्चुअल बैठक में तय किए गए संयुक्त कार्य योजना के कार्यों की समीक्षा की थी। जबकि, डॉ. जयशंकर ने एक ट्वीट में बताया कि भारत और डेनमार्क के बीच महत्वपूर्ण हरित साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
साथ ही विदेश मंत्री की वेस्तास, ग्रांडफोस, सीआईपी, हालडोर, टॉपसो और मार्स्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और वाणिज्य संगठन के प्रतिनिधियों के साथ उपयोगी से भी बातचीत हुई थी। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि यह सभी अधिकारी महत्वपूर्ण हरित साझेदारी को साकार करने में मदद कर रहे हैं।
वही, उन्होंने सभी को एक साथ लाने की पहल करने के लिए विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड को धन्यवाद दिया है। कोपेनहेगन में डेनमार्क की महारानी मार्गरेट द्वितीय ने डॉ. जयशंकर का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, डॉ. जयशंकर 2 से 5 सितंबर तक तीन देशों स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क के चार दिवसीय दौरें पर है।