Advertisement

महाराष्ट्र में चक्रवात तूफान गुलाब के कारण बाढ़ और भारी बारिश ने बर्बाद की किसानों की 23 लाख हेक्टेयर में लगी फसल

Share
Advertisement

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चक्रवात तूफान गुलाब ने काफी तबाही मचाई है। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। बता दें कि करीब 23 लाख हेक्टेयर खेत में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मराठवाडा में देखने को मिला है।

Advertisement

इसके साथ ही लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की फसल के साथ-साथ जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया है। राज्य में हुए नुकसान को ध्यान में कखते हुए MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पीड़ित लोगों को 50 हजार रुपए से तुरंत राहत देने की मांग की है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठवाडा और विदर्भ के इलाकों में हुए नुकसान की जानकारी अधिकारियों से हासिल की है। इस बीच उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्रों का पंचनामा तैयार करने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभव है कि अगले एक से दो दिनों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मराठवाड़ा के दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में गुलाब तूफान का असर कम हो गया है। आपदा प्रबधन विभाग ने बताया कि बाढ़ और भारी बारिश की वजह से अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान करीब 200 पशुओं के मरने की सूचना है। साथ ही महाराष्ट्र में इस साल बारिश से अब तक 436 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ महीने पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में कहर बरपाया था. लेकिन गुलाब ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत महाराष्ट्र को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *