Advertisement

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, मैदान में 412 प्रत्याशी, कौन मारेगा 8 दिसंबर को बाजी

Share
Advertisement

आज हिमाचल के लिए बड़ा दिन है। आज हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहें हैं।(Himachal Assembly Elections) सुबह 8 बजे से ही लोगों की वोट डालने के लिए लंबी लाइन लग चुकी है। बता दें ये वोटिंग शाम 5 बजे तक रहेगी। आज का ये चुनाव 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत को ईवीएम में कैद कर देगा। इन उम्मीदवारों में 24 महिलाएं भी उम्मीदवार के तौर पर शामिल हैं। हिमाचल की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कुल मतदाताओं में 67559 सेवा मतदाता, 22 प्रवासी भारतीय मतदाता तथा 5525247 आम मतदाता हैं। राज्य में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। इनमें 2854945 महिलाएं, 2737845 पुरुष तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान के लिए उन प्रवासी मतदाताओं को मूल पासपोर्ट दिखाना होगा, जो पासपोर्ट विवरण अनुसार जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मतदाता सूचियों में शामिल हैं।

सीएम जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने भी अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि हम खुश हैं और रिलेक्स हैं। मंडी ने हमेशा सीएम जयराम का समर्थन किया है। लोगों ने जो विकास देखा है, उसी के आधार पर बीजेपी को वोट करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा। यहां दोबारा बीजेपी सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार में हुए विकास के आधार पर जनता वोट डालेगी। कांग्रेस केवल नारे लगाती है उसने कभी जनता के लिए कुछ नहीं किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान मजबूत सरकार चुनने के लिए महिलाओं, युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से आज विधानसभा चुनाव में भाग लेने का अनुरोध किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए अपनी सूझबूझ से वोट डालें और हिमाचल का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *