Advertisement

Heavy rain: आंध्र प्रदाश में भारी बारिश और बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई, करीब 10 लोगों की तलाश जारी

Share
Advertisement

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से अब लोगों की जिंदगी मुश्किल में आ गई है। वहीं, राज्य सरकार (State government) की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में लगातार बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। जबकि 10 और लोगों की तलाश की जारी है।

Advertisement

चित्तूर, अनंतपुरमू, कडपा और एसपीएस नेल्लोर जिलों में बाढ़ पर विधानसभा में बयान देते हुए कृषि मंत्री के. कन्ना बाबू ने बताया है कि 34 मृतकों में बचाव दल के तीन सदस्य शामिल है। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और बचाव अभियान में जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को 25 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

साथ ही उनका कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों (government employees) के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। कृषि मंत्री कन्ना बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ में आठ लाख एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में कृषि और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिसके इस समय 5,33,345 किसान संकट में है।

कृषि मंत्री का कहना है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में फसल क्षति का विस्तृत आंकलन किया जा रहा है। साथ ही सरकार ने नए बीजों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि इससे पहले सीएम वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर राहत कार्यों की जानकारी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *