Advertisement

महाराष्ट्र के मराठवाडा में लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बाढ़ के पानी में छह लोग डूबे

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से पहले यास तूफान ने देश के तटीय क्षेत्रों में काफी तबाही मचाई थी। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ गुलाब तूफान ने काफी इलाकों को प्रभावित किया है। जानकारी के मुताबिक यह तूफान बंगाल की खाड़ी में गुलाब बन कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में अपना कहर दिखा चुका है।

Advertisement

वहीं, महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में चक्रवात गुलाव के प्रभाव से लगभग सभी जिलों में बीती रात से ही हो रही भारी बारिश की जानकारी मिली है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से नदियों और नहरों में पानी भर गया है। साथ ही बीड में स्थित मांजरा बांध के तटबंध क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए अतिरिक्‍त पानी की निकासी के लिए 18 गेट खोले गए हैं।

मालूम हो कि मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। चक्रवात गुलाब के प्रभाव की वजह से मराठवाड़ा के सभी जिलों में तेज हवाएं और गरज के साथ भारी बारिश हो रही है। बीड जिले में इस साल रिकॉर्ड बारिश हुई है।

जिले में 250 प्रतिशत बारिश दर्ज

बता दें कि इस साल जिले में 250 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। साथ ही हो रही लगातार बारिश के कारण छोटे, मध्यम और बड़े बांधों में क्षमता से ज्यादा पानी भर गया है। इस दौरान फसलों, संपत्ति, और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार वहां बाढ़ के पानी में छह लोग बह गए है।

फसल को नुकसान पहुंचा

इसके अलावा छह लाख 65 हजार किसानों की चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसल को नुकसान पहुंचा है। साथ ही क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बांध और जलाशय खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। जिनके तमाम गेट खोलकर पानी छोडा जा रहा है। वहां जिला प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *