Advertisement

Guwahati-Bikaner Express: पश्चिम बंगाल में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा, अब तक 9 लोगों की मौत और 36 घायल

Guwahati-Bikaner Express

Guwahati-Bikaner Express

Share
Advertisement

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में दर्दनाक ट्रेन हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati-Bikaner Express) ट्रेन कल शाम पश्चिम बंगाल में न्यू दोमोहानी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। जिसके बाद इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 घायलों की पुष्टि हो चुकी है।

Advertisement

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन संख्‍या 15 हजार 633 यू.पी. एक्‍सप्रेस शाम 5 बजे न्यू दोमोहानी स्‍टेशन से रवाना हुई थी। जिसके बाद ट्रेन न्यू दोमोहानी (New Domohani) और न्यू मेनागुडी (New Menagudi) स्टेशनों के बीच में ही पटरी से उतर गई थी। इस बीच यात्रियों को सुरक्षित निकालने का काम पूरा कर लिया गया है।

इसके साथ ही दुर्घटना से प्रभावित 290 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन बीती रात करीब 10 बजे दुर्घटनास्थल से गुवाहाटी की ओर रवाना हुई। इसके अलावा रेलवे ने बीती रात फंसे यात्रियों को भोजन कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दे दिए गए है। जबकि भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है। जो – 03 61- 27 31 622 और 27 31 623 है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍ण, रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष वी.के. त्रिपाठी और सुरक्षा महानिदेशक, आज सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *