Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू में विभिन्‍न बैंकों और कई योजनाओं और परियोयजनाओं का किया शुभारंभ

Share
Advertisement

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे है। आपको बता दें कि (Article) अनुच्‍छेद-370 के निरस्‍त होने के बाद वित्त मंत्री के रूप में यह उनका जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का पहला दौरा है।

Advertisement

मालूम हो कि, केंद्रीय वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जम्मू में विभिन्‍न बैकों (banks), भारतीय लघु उद्योग विकास बैक-सिडबी और राष्ट्रीय कृषि के साथ साथ ग्रामीण विकास बैक-नाबार्ड की तमाम योजनाओं एंव परियोयजनाओं का शुभारंभ किया है।

जिसमें तेजस्विनी, हौसला, शिकारा योजना शामिल है। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस खास मोके पर उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा भी मौजूद थे। इसके अलावा वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक भी वितरित किए।

इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजबाग में नए आयकर भवन और आवासीय परिसर “द चिनार” का उद्घाटन किया। वहीं वित्त मंत्री आज दोपहर बाद राजभवन में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *