Advertisement

देवेंद्र फडणवीस का दावा,उद्धव ने ऑफर किया था CM पद

Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis

Share
Advertisement

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों खूब हलचल मचती दिख रही है। एक-दूसरे पर  आरोपों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देंवेंद्र फडणवीस के खुलासे के बाद उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फडणवीस को सनसनी फैलाने का शौक चर्राया है। वहीं राउत के इस बयान पर फडणवीस ने भी पलटवार किया।  डिप्टी सीएम फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं सनसनी फैलाने के लिए कभी कोई बयान नहीं देता। जो बयान मैं देता हूं, उसका मेरे पास हमेशा सबूत होता है। फिलहाल वो वक्त नहीं है, जब वक्त आएगा तो सारी बातें बताऊंगा।

Advertisement

संजय राउत का बयान

संजय राउत(Sanjay Raut) ने बीते शनिवार को कहा था, ‘देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) को सनसनी पैदा करने का शौक चर्राया है। जब विपक्षी नेता थे, तब के फडणवीस और अब के फडणवीस में बहुत फर्क दिखाई देता है। अब उनके अंदर इस तरह की स्टंटबाजी और सनसनी पैदा करने का शौक क्यों पैदा हो गया है, ये मुझे मालूम नहीं। राजनीति में हम एक-दूसरे से हमेशा बातचीत किया करते हैं। संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को सीएम पद का ऑफर दिया था, आज वे क्या हैं? डिप्टी सीएम… और कितने वक्त तक वे इस पद पर रहेंगे, कहना मुश्किल है। ये सब दिल्लीश्वरों की मर्जी पर निर्भर है।  तब तक फडणवीस सनसनी का आनंद लेते रहें।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा

बता दें, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक मराठी चैनल से बातचीत करते हुए  कहा – कि हां मुझसे संपर्क किया गया था। लेकिन मैंने जवाब दिया कि हम आगे बढ़ गए हैं, मुझसे कहा गया था कि जो हो गया सो हो गया, अब आप सीएम बनिए। मैंने स्पष्ट कर दिया कि वह क्षण बीत चुका है.’ उन्होनें ये भी कहा कि, मैंने उनसे कहा कि मैं विश्वासघात करने वालों में से नहीं हूं। अब ये लोग हमारे साथ आए हैं और हम उन्हें धोखा नहीं दे सकते। जब उन्बोंने बगावत की है और हमसे हाथ मिलाया है तो हम उनके साथ विश्वासघात नहीं कर सकते। यह हमारी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता। इसलिए मैंने मना कर दिया।

ये भी पढ़े: MP News: सामूहिक अवकाश पर तहसीलदार! प्रमोशन लिस्‍ट नहीं आने से है नाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *