रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में स्वर्णिम विजय वर्षा सम्मेलन का किया उद्घाटन

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर कल बेंगलुरु में तीन दिवसीय स्वर्णिम विजय वर्ष सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इसी अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 1971 का युद्ध दमनकारी और तानाशाहीपूर्ण शासन से तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (East Pakistan) के लोगों को मुक्त कराने के लिए लड़ा गया।
इसके बाद उन्होंने कहा ने बताया कि भारतीय सेनाओं (Indian army) को उस युद्ध से सीखा मिली कि अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिरक्षा सेनाओं का परस्पर संचालन कितना महत्वपूर्ण है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि एकीकृत थियेटर कमान विकसित करने का निर्णय महत्वपूर्ण है। साथ ही इस अवसर पर रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच समन्वित अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया।