जम्मू-कश्मीर में ठंड का सितम जारी, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम आपना मिजाज बदल रहा है। वहीं अगर जम्मू और कश्मीर की बात करें तो वहां के तापमान में कुछ सुधार हुआ है लेकिन सर्द हवाओं और भीषण ठंड ने वहां ने वहां के लोगों को कोई राहत नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार जम्मु-कश्मीर के लगभग सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे चल रहा है। जबकि लेह और कारगिल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में तापमान में इजाफा हुआ है।
वहीं मौसम विभाग केंद्र श्रीनगर (Meteorological Department Center Srinagar) से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 23 और 24 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और बर्फवारी की संभावना जताई जा रही है।
मालूम हो कि मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से 2.7 गिरकर 18.1 डिग्री सेल्सियस हो गया जबकि बीती रात न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
जम्मू का दर्ज किया गया तापमान
- अधिकतम- 18.1
- न्यूनतम- 5.6
- सूर्योदय- 07.30
- सूर्यास्त- 05.31