सीएम योगी ने वाराणसी में किए कालभैरव के दर्शन, कहीं ये बातें

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी पहुंचे। योगी ने कालभैरव और काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। बाबा के दर्शन करने से पहले उन्होंने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे में शामिल हुए उन्होंने कोरोना काल से लेकर अभी तक सरकार द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन भी किया, इसके साथ ही कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव मंदिर में बाबा के दर्शन किए साथ ही यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे में शामिल हुए और कोरोना काल से अभी तक सरकार के कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल रहे। सीएम योगी ने यहां अपना संबोधन करते हुए कहा कि काशी में गरीबों को आवास की सुविधा मिली। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख गरीबों को 1-1 आवास उपलब्ध कराएं हैं। इसका मतलब 2.5 करोड़ लोग इस योजना से सीधे-सीधे जुड़े हैं