Advertisement

कर्नाटक में BJP की हार 2024 में कितनी बड़ी टेंशन पैदा करेगी, जानें

Share
Advertisement

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमद के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। बीजेपी के लिए यह चुनावी हार भविष्य के लिए चिंता बढ़ा दी है। राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है जबकि 65 सीटों के अंदर सिमटती हुई दिख रही है। इस चुनाव की सियासी अहमियत सिर्फ कर्नाटक की राजनीति तक सीमित नहीं बल्कि 2024 को लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माने जा रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक की हार ने बीजेपी के मिशन-2024 के लिए टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दें कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।

Advertisement

इस लिहाज से भी कर्नाटक का चुनाव बीजेपी के लिए और महत्वपूर्ण माना जा रहा था। ऐसे में कर्नाटक से बीजेपी का सत्ता बाहर होने से पार्टी के लिए अपना टारगेट हासिल करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो सकता है। कर्नाटक चुनाव को 2024 का सेमीफाइल माना जा रहा था। ऐसे में पार्टी की हार ने भविष्य के लिए चिंता बढा दी है। बीजेपी की चुनावी हार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें कर्नाटक में घट सकती हैं।

2019 लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 और उसके समर्थिक निर्दलीय प्रत्याशी ने एक सीट जीती थी जबकि कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी। ऐसे में कर्नाटक में मिली बीजेपी की मात सूबे में 2019 के नतीजे दोहरा पाना मुश्किल हो सकता है और कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती है। कर्नाटक में बीजेपी के लिए 2024 में सीटें कम हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें