Banda News: ट्रक में फंसी बाइक के साथ 30 मीटर घिसटा युवक, मौत

बालू के ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहा युवक उछलकर सड़क किनारे खंती में जा गिरा। पीछे बैठा चचेरा भाई बाइक समेत ट्रक में फंसकर 30 मीटर तक घिसटता चला गया।उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की हेलमेट लगाने से जान बच गई। उसे मामूली चोटें आईं। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कुर्रम गांव निवासी निरंजन पटेल (30) चचेरे भाई राजेश पटेल (28) के साथ शनिवार देर रात मसूर की फसल की थ्रेसिंग कराने बाइक से खेत जा रहा था। बाइक राजेश चला रहा था। वह हेलमेट लगाए था। रास्ते में कुर्रम और साथी गांव के बीच बिसंडा की ओर से आए तेज रफ्तार बालू के ओवरलोड ट्रक ने बघवारन बाबा स्थान पर पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक चला रहा राजेश उछलकर खंती में जा गिरा। निरंजन बाइक समेत ट्रक में फंसकर लगभग 30 मीटर तक घिसटता चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया। चालक भाग निकला। समाजसेवी पीसी पटेल ने बताया कि निरंजन घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। पिता रामकिशोर पटेल पूर्व प्रधान हैं। मृतक के परिवार में पत्नी नीलू देवी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री हैं। इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि हादसे में घायल चचेरे भाई राजेश की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।