यूपी: चार महीने बाद खुले स्कूल, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को मिली एंट्री

Share

यूपी। यूपी में चार महीने बाद आज से स्कूल खोले गए है। बता दें कि छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही स्कूल खोले गए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य रुप से किया जा रहा है। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद स्कूल में एंट्री दी जा रही है। इस दौरान कोरोना के नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ताकि छात्रों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

वहीं, राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया और फिर उसके बाद स्कूल में एंट्री दी गई। 

यहां तक की शिक्षकों ने चॉकलेट देकर छात्रों का वेलकम किया। वहीं, सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए क्लासेस शुरु की गई।

बता दें कि  9 वीं से 12वीं तक दो शिफ्ट में क्लासेस चलेंगी। लखनऊ के इंदिरा नगर के सी ब्लॉक स्थित आरएलबी स्कूल में भी कोरोना नियमों का पालन करते हुए क्लासेस शुरू की गई हैं। 

गोरखपुर में कोरोना नियमों का हुआ पालन

यूपी के गोरखपुर जिले में थर्मल स्क्रिनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में एंट्री दी गई। स्कूल खुलने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हैं।

वाराणसी: थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद मिली एंट्री

वाराणसी में भी चार महीने बाद स्कूल खुल गए हैं। सोमवार को पांडेय हवेली स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज में थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को एंट्री दी गई।

बागपत में पहले दिन कम बच्चे स्कूल पहुंचे 

 बागपत के फ़तेहपुर पुट्ठी के स्कूल में पहुंचे छात्रों को सैनिटाइज के बाद एंट्री दी गई। क्लास में भी छात्रों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ बिठाया गया। वहीं पहले दिन कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। यह भी देखने में आ रहा कि कई जगह छात्रों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *