Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हुआ बड़ा हदसा, सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए दो पायलटों की मौत

Share
Advertisement

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में हुआ एक हादसा सामने आया है। जिसमें मंगलवार यानि आज घने जंगल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार दो पायलट घायल हो गए है।

Advertisement

बता दें कि दोनों पायलटों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में दोनों पायलटों की मौत हो गई। इस घटना के होने पर पीआरओ डिफेंस जम्मू ने यह जानकारी दी है।

भारतीय सेना का बयान

वहीं उत्तरी कमान, भारतीय सेना ने बताया है कि ‘जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक बहादुर मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं जिन्होंने 21 सितंबर को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा

मालूम हो कि इससे पहले जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा था कि ‘आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ आगे प्रवक्ता ने कहा था कि यह घटना सुबह 110.30 से 10.45 बजे के बीच की है। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *