Advertisement

Noida: फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रहा था बार, आबकारी विभाग ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

Share
Advertisement

Noida: अवैध रूप से शराब की बिक्री और बिना लाइसेंस के शराब पिलाये जाने को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार रात को आबकारी विभाग ने सेक्टर 135 के एक फार्म हाउस पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब और बीयर बरामद की है।

Advertisement

दरसअल शनिवार को आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली की सेक्टर 135 के रिया फार्म हाउस पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है और वहां पर अवैध बार चलाया जा रहा है। इसी सूचना के बाद आबकारी निरीक्षकों की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने छापेमारी करनी शुरू कर दी।

छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आबकारी विभाग ने फार्म हाउस के केयर टेकर मुकेश और रामसेवक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस दौरान फार्म हाउस से बट वाइजर बियर की 12 बोतल जोकि हरियाणा में सेल के लिए थी, डिवाइस की 5 बोतल,जेमिनसन की दो बोतल ,ब्लैक लेबल की दो बोतल, यह सभी हरियाणा में सेल के लिए ही मान्य थी उसके बावजूद भी अवैध रूप से इनको यहां पर लाया गया और बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जा रहा था।

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि एक फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब पिलाई जाने की सूचना मिली थी । उसके बाद आबकारी निरीक्षक की पूरी टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । इन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।उन्होंने कहा कि जिले में जिला आबकारी निरीक्षक , जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देश पर विशेष अभियान चला हुआ है। अगर कहीं पर भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है या अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है तो आबकारी विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मन की बात का100वां एपिसोड में PM बोले- यह कार्यक्रम नहीं, मेरे लिए आस्था-पूजा और व्रत है

रिपोर्ट – नरेंद्र ठाकुर, संवाददाता नोएडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें