Advertisement

सरकार ने गेहूं खरीद पर लगा दी थी रोक, किसानों ने किया जमकर हंगामा और चक्काजाम

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में किसानों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। बता दें कि किसान एक अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से कम दाम पर गेहूं खरीदे जाने को लेकर नाराज थे। इससे भड़के किसानों ने मंडी प्रशासन से नाराज होकर जमकर हंगामा और चक्काजाम किया। इसके बाद राज्य सरकार ने इंदौर सहित कई अन्य डिवाजन पर खरीद पर रोक लगा दी। हालांकि, किसानो के हंगामें में ये आदेश सरकार को वापस लेना पड़ा। फिर जाकर किसान शांत हुए और धरना खत्म किया। मंडी प्रशासन पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया कि व्यापारी गुट बनाकर एमएसपी से कम दाम पर गेंहू खरीदारी कर रहे थे। वहां, मौजूद चश्मदीदों ने इस बात की जानकारी दी।

Advertisement

गौरतलब है, कुछ दिन पहले हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल में नमी की मात्रा ज्यादा होने का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने इंदौर, उज्जैन,भोपाल और नर्मदापुरम डिवीजन में गेहूं की सरकारी खरीद पर मंगलवार (28 मार्च) से 31 मार्च (शुक्रवार) तक रोक लगा थी। हालांकि,किसानों के भारी हंगामे के बाद राज्य सरकार को यह आदेश उसी दिन वापस लेना पड़ा। इंदौर के जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह आदेश वापस ले लिया गया है। उन्होंने बताया,”चारों डिवीजन में MSP पर गेहूं की सरकारी खरीद बहाल कर दी गई है।” इससे पहले, गेहूं बेचने के लिए इंदौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी पहुंचे किसानों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा और चक्काजाम किया कि मंडी व्यापारी उनसे 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के MSP से कम दाम में गेहूं खरीद रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

वहां मौजूद चश्मदीदों ने जानकारी देते हुए बताया, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज किसानों को शांत कराया। ये हंगामा करीब दो घंटे चला उसके बाद खत्म हुआ। किसानों के संगठन “भारतीय किसान एवं मजदूर सेना” के अध्यक्ष बबलू जाधव ने आरोप लगाया कि गेहूं की सरकारी खरीद 4 दिन के लिए बंद किए जाने के आदेश के बाद व्यापारियों ने गुट बनाकर इस खाद्यान्न के दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल तक कम कर दिए। उधर, लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी व्यापारी संघ के सचिव प्रवीण गर्ग ने कहा,”फिलहाल केवल उसी गेहूं को अपेक्षाकृत कम कीमत में खरीदा जा रहा है जिसमें तय मानकों से बहुत ज्यादा नमी, कचरा और मिट्टी है। बढ़िया क्वालिटी वाली गेहूं को एमएसपी से भी ज्यादा दाम में खरीदा जा रहा है।” उन्होंने बताया कि शहर में अलग-अलग क्वालिटी के गेहूं 1,600 रुपये से लेकर 2,950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *