Advertisement

MP में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक्टिव केस का आंकड़ा 279 हुआ

Share
Advertisement

कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 49 नए मरीज मिले। इनमें से 22 मरीज अकेले भोपाल में मिले हैं। इससे प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 और भोपाल में 99 हो गया है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय की स्टेट कोविड डेटा रिपोर्ट से हुई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।

Advertisement

इनमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तो दो सामान्य कोविड वार्ड में भर्ती हैं। वहीं भोपाल के दो अलग-अलग अस्पतालों में 4 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा शेष मरीजों को घरों पर आइसोलेट किया गया है। कोविड रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश की 10 अलग-अलग लैबोरेटरी में 694 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। इनमें से 49 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इनमें से 77.55% मरीज प्रदेश के तीन शहरों (भोपाल, इंदौर और ग्वालियर) में मिले हैं।

स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि 39 कोरोना संदिग्धों की RTPCR जांच रिपोर्ट देर रात तक जारी होगी। इनके सैंपल को जांचने की प्रक्रिया स्टेट वायरोलॉजी लैब में जारी है। वहीं शुक्रवार को जांचे गए 694 सैंपल्स में से 11 सैंपल अमानक स्तर के निकले। इसके चलते संबंधित सैंपल्स को लैब साइंटिस्ट ने रिजेक्ट कर दिया है। साथ ही संबंधितों को दोबारा कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *