Advertisement

एमपी में नवविवाहित के लिए भी खुलेगा लाडली बहन योजना का पोर्टल

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में एक और बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में नव-विवाहिताएं भी लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा सकेंगी। सूबे में नव-विवाहिताओं के लिए लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खोलकर पात्र बहनों का पंजीकरण कराया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान सागर के केसली जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

Advertisement

आपको बता दें कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 240 जोड़े परिणय-सूत्र में बधे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन, बेटियों का जीवन आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इससे लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और लाड़ली बहना योजना क्रियान्वित की गई है। विवाह एक संस्कार है। यह आत्माओं का बंधन और जन्म-दन्म का साथ है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर के कलेक्टर को निर्देश दिए कि विवाह-सूत्र में बध रहे ये वर-वधु जिन शासकीय योजनाओं के लिए पात्र हैं उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनोली में भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रसिध्द मंदिर में मां कंकाली के दर्शन एंव पूजन अर्चन किया और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल, रामबिहारी चौरसिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *