Advertisement

पीएम मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वह रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन जहां पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा वहां पर मधुमक्खी के छत्ते एसपीजी की परेशानी का सबब बन गए। जिसके चलते बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रांगण में लगे 5 छत्तों को बड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए 1 अप्रैल को एक नंबर प्लेटफार्म बंद रखा गया है और इस तरफ से आवाजाही भी बंद रहेगी।

Advertisement

PMमोदी की सिक्योरिटी के लिहाज से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की बिल्डिंग पर लगे 5 मधुमक्खी के छत्ते प्रशासन के लिए मुसीबत बन गए हैं। SPG ने पांच छत्तों को हटाने के आदेश दिए, प्रशासन को आसपास के इलाकों में मुनादी भी करनी पड़ी, लेकिन छत्ते निकालने वाले नहीं मिले। फिर सतपुड़ा, विंध्याचल भवन संपर्क किया, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला। आखिरकार एक व्यक्ति मिला, जिसे मुंहमांगी रकम देनी पड़ी। उससे मधुमक्खी के छत्ते हटवाये गए, इस दौरान उसको स्पेशल किट भी पहनाई गई।

पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही एसपीजी ने जब बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का जायजा लिया तो मधुमक्खी के छत्ते के छत्ते लटके दिखाई दिए। जिसे देखकर उन्होंने हटाने के निर्देश दिए। दरअसल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पीएम मोदी के लिए हेलीपैड बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को दोपहर बाद रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *