Advertisement

Pandokhar Sarkar news: भूत-प्रेत बाधा बताने वाले 90% ड्रामा- बोले पंडोखर सरकार

Share
Advertisement

madhyprades news: पंडोखर सरकार के महाराज संत गुरुशरण(Saint Gurusharan) रविवार यानि कि आज से तीन दिन के लिए भोपाल प्रवास पर हैं। यहां नेहरू नगर के कलियासोत मैदान(Kaliyasot Maidan of Nehru Nagar) में चल रही पंडित राजन महाराज(Pandit Rajan Maharaj) की श्रीराम कथा में उनका दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा। यह दरबार सोमवार और मंगलवार को दोपहर करीब 12 से 2 बजे तक लगेगा। आपको बता दें कि पहली बार पंडोखर सरकार अलग से दरबार न लगाकर रामकथा स्थल पर बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) की तर्ज पर ही दरबार लगा रहे हैं।

Advertisement

पंडोखर सरकार(Pandokhar Sarkar) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि दरबारों में भूत-प्रेत बाधा को लेकर पहुंचने वाले 90% लोग ड्रामा करते हैं, यदि वहां मुझे बुलाया जाए, तो सबको बेनकाव कर दूंगा मैं। आगे कहा- हमने 32 साल पूरे देश में दरबार लगाया है। 8 साल की उम्र से दरबार लगा रहे हैं। कुछ समय से पंडोखर धाम में ही स्थाई दरबार लगा रहे हैं। भोपाल(Bhopal) के प्रवास के दौरान श्रध्दालु ने 1 दिन दरबार लगाने की बात की। उनकी बात मानते हुए हमने दो दिन का समय दिया है। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से तो कोई स्पर्धा ही नहीं है यह सब तो हनुमान जी की इच्छा है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri) के भाई मेरे पास आए थे। उन्होंने अपनी समस्या बताई थी, उसका निदान बताया था। इसे सोशल मीडिया(social media) ने तूल दे दिया। धीरेंद्र शास्त्री का अपना दरबार है। वे अपनी साधना से जगत का कल्याण कर रहे हैं। इसके अलावा दतिया(Datia) में हुई श्रीमद् हनुमंत कथा(Shrimad Hanumant Katha) में मुझे भी सम्मान के साथ बुलाया गया था पंडित धीरेंद्र शास्त्री और दतियावासियों के अनुरोध पर कथा में पहुंचा। उन्होंने मंच से मुझे बड़ा भाई कहकर संबोधित किया। ऐसे में स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी कि वह अपने आप छोटे भाई बन गए। हमारी तरफ से पहले भी कई विवाद नहीं था।

साध्वी उमा भारती(Sadhvi Uma Bharti) की मुहिम का मैं समर्थन करता हूं। सरकार से आग्रह करता हूं कि जैसे कुछ राज्यों में शराब प्रतिबंधित है, वैसे ही मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में भी हो। इससे एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है, बर्बाद होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *