OBC महासभा का BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस

ग्वालियर OBC मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने ट्वीट में OBC महासभा का अपमान किए जाने की बात कही है। इसी ट्वीट को आधार मानकर OBC महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य की ओर से जेपी नड्डा को नोटिस भेजा गया है।
नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर जवाब देने की बात कही गई है।OBC महासभा का BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस,लिखा- राहुल गांधी के मुद्दे पर OBC का अपमान किया, जेपी नड्डा माफी मांगें
OBC महासभा का तर्क है कि मोदी सरनेम OBC के रूप में कहीं दर्ज नहीं है ।
भेजे गए नोटिस में बताया गया कि ना तो गुजरात और ना केंद्र सरकार की सूची में OBC वर्ग में मोदी सरनेम कहीं दर्ज है। राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी शब्द का इस्तेमाल किया है, ना कि OBC वर्ग का, इसलिए राहुल गांधी के मुद्दे पर OBC विवाद में मोदी सरनेम के नाम पर OBC वर्ग को नहीं घसीटा जाए।