Advertisement

MP में नौतपा की शुरुआत बारिश से होगी, 22 मई से आंधी-पानी का दौर

Share
Advertisement

भोपाल में भी तेज गर्मी पड़ रही है। आज दोपहर के बाद बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं। 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा का आगाज पिछले साल की तरह इस बार भी ठंडा रहेगा। प्रदेश में 22 मई से फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। आंधी-पानी का मौसम नौतपा के अगले तीन-चार दिन तक बना रहेगा। हालांकि, अगले दो दिन तेज गर्मी वाले होंगे। 20 और 21 मई को ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में गर्म हवाएं चलेंगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर रहेगा।

Advertisement

लोकल सिस्टम एक्टिव होने से भोपाल में आज दोपहर के बाद बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई से अरब सागर से नमी आना शुरू हो जाएगी। इससे ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल बनेंगे। 23 से 25 मई के बीच बूंदाबांदी के आसार बनेंगे। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से मौसम बदला हुआ है। हवा की स्पीड भी सामान्य से अधिक है। सीहोर में तो यह 89Km प्रतिघंटा की रफ्तार तक रही है। भोपाल, ग्वालियर, सिवनी, शिवपुरी में भी 50Km से ज्यादा दर्ज की गई है। भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश भी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश और तेज हवा का यह दौर शनिवार को थम जाएगा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि शनिवार-रविवार को मौसम शुष्क यानी साफ रहेगा। 20 और 21 मई को रतलाम, गुना, ग्वालियर, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में हीट वेव चलेगी। बाकी शहरों में भी गर्मी का असर रहेगा। 22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 मई को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में मौसम बदला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें