भोपाल में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 13 मार्च से, 5 राज्यो के खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

Image Source- Google

Image Source- Google

Share

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट (Hockey Tournament) 13 मार्च से शुरू होगा, जिसमें MP-UP समेत पांच राज्य के खिलाड़ी शामिल होंगे। 17 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन डाक विभाग करा रहा है। उद्घाटन समारोह में भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी एवं गोलकीपर मीर रंजन नेगी उपस्थित रहेंगे।

इन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, ओड़िसा, तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब समेत कुल छह डाक परिमंडलों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट लिंक रोड नंबर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।

उद्घाटन वाले दिन एक लीग मैच ही खेला जाएगा। उसके बाद 3 दिनों तक लीग मैच खेले जाएंगे। 14 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे, जो सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे। 15 मार्च को दो मैच होंगे, जो सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

लीग मैच में पहले और दुसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 16 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। उसके बाद 17 मार्च को दोपहर 3 बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्यप्रदेश डाक परिमंडल बी.पी. षड्ंगी की अध्यक्षता में हो रहे इस टूर्नामेंट का समापन 17 मार्च को ही शाम को होगा। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन हाकी खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी सैयद जलालउद्दीन रहेंगे। 33वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता का खिताब मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के नाम रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *