MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आलम यह है कि अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है तो कई जिलों में तो तापमान 44 डिग्री से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। जो राजस्थान और गुजरात से भी ज्यादा गर्म है। क्योंकि अभी तक इन राज्यों में भी तापमान 44 से 45 डिग्री के आसपास है।
इसके अलावा सबसे ज्यादा मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड में जमकर गर्मी पड़ रही है। यहां के अधिकतर जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया है। चंबल संभाग में सबसे ज्यादा अलर्ट है। जिन जिलों में लू चल सकती है उनमें रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना जिला शामिल हैं। प्रदेश के 27 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। जबकि राजधानी भोपाल भी अब जमकर तप रही है।
भोपाल में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि कल से मौसम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है। 16 से 20 मई के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। इस दौरान रायसेन, अशोकनगर, भोपाल, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और नर्मदापुरम में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि प्रदेश में फिलहाल तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच ही रहने की पूरी संभावना है।