Advertisement

MP: जंगल में मिले कंकाल से गांववालों के उड़े होश, कराई गई फोरेंसिक जांच

MP

MP

Share
Advertisement

MP: मंडला जिले के हिरना छापर गांव में तेंदू कोहरी जंगल में एक नर कंकाल मिला है। कंकाल मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस खोफनाक नजारें से गांववालों के होश उड़ गए।  लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर कंकाल को जब्त कर लिया। गांववालों का कहना है कि यह कंकाल 65 साल के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का है। जो मानसिक रूप से बीमार थे। वे लापता हो गए थे।

Advertisement

निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने कहा है कि एक नवंबर 2022  को हिरना छापर गांव के काशी राम मरावी ने थाने में हरि लाल की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से ही पुलिस और पूरा परिवार उनकी तलाश कर रहा था। लेकिन,  उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस और परिवार के लोग लगातार इस मामले में कई दिनों से खोजबीन कर रहे है। इस बीच 15 फरवरी को हरि लाल के कुछ परिजन किसी काम से बधिया तेंदू कोहरी जंगल गए थे।  जहां जंगल की राम फूल की झाड़ियों में उन्हें एक कंकाल मिला।

कंकाल के गले में मिला कांग्रेस का गमछा

परिजनों ने कहा कि नर कंकाल देखकर उनके होश उड़ गए। वे जैसे-तैसे उसके पास गए और मुआयना किया। क्योंकि कंकाल के गले में हरि लाल के कपड़े और कांग्रेस का गमछा डला हुआ था।  काग्रेंस नेता के परिजनों ने बताया कि इससे पता चलता है कि कंकाल उनके लापता परिजन हरि लाल मरावी का ही है। बाद में परिजनों ने गांववालों को बताया। मौके पर ही  पुलिस को फोन करके बुलाया गया।

पुलिस ने कंकाल  को किया जब्त

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल जब्त कर लिया। पुलिस ने एसएफएल टीम को भी बुला लिया। परिजनों ने ये बताया कि  पिछले एक साल से हरि लाल मानसिक रूप से बीमार थे। वह पहले भी घर से बिना बताए जा चुके थे। हिरना छापर गांव के सरपंच काशी राम ने कहा कि हरि लाल मरावी पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे हैं। वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए थे। पिछले साल 28 अक्टूबर को वे बिना बताए घर से चले गए।

ये भी पढ़े: mp news कांग्रेस का बड़ा फैसला, दिग्विजय सिंह को रिलॉन्च करने की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *