MP: गांधीजी के बयान पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को नोटिस, पत्रकार डॉ. राकेश पाठक ने कहा- सात दिन में मांगें माफी

पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ. राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्यावाचन करने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि सिन्हा सात दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफीं मांगें। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 मार्च को कहा था कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी। सिन्हा गुरुवार को ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा- बहुत लोगों को, वो भी पढ़े-लिखे लोगों को यह भ्रांति है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी, लेकिन यहां मैं बता रहा हूं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे।
महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी- मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी के पास कोई डिग्री नहीं थी.. मनोज सिन्हा गुरुवार यानी 23 मार्च को ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे…जिसमें उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को, वो भी पढ़े-लिखे लोगों को यह भ्रम है कि गांधीजी के पास लॉ की डिग्री थी, लेकिन यहां मैं बता रहा हूं कि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी.. गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे..जिसके जवाब में गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाहिलों को राज्यपाल बना देंगे तो यही नतीजा होगा…वहीं दूसरी ओर पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ. राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्यावाचन करने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है.. नोटिस में कहा गया है कि सिन्हा सात दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफीं मांगें..और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
ITM यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम हुए शामिल
गुरुवार यानी 23 मार्च को ITM यूनिवर्सिटी में डॉ. राम मनोहर लोहिया की स्मृति में चांसलर रमाशंकर सिंह द्वारा संपादित डॉ. राम मनोहर लोहिया-रचनाकारों की नजर में खण्ड-2 पुस्तक का विमोचन हुआ। इसी कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। यहां पुस्तक का विमोचन करने के बाद सिन्हा सबसे पहले महात्मा गांधी पर बोले। उन्होंने कहा, गांधीजी सिर्फ हाई स्कूल डिप्लोमा किए थे। अब यहां बैठे लोग मुझसे सवाल करेंगे तो मैं यह बात पूरे तथ्यों के साथ कह रहा हूं, इसका आधार है मेरे पास।
ये भी पढ़े: Rahul Gandhi के अलावा इन नेताओं की छिनी थी सदस्यता, लिस्ट में दादी और मां भी शामिल