Advertisement

MP News: उमा ने शिवराज पर बरसाए फूल, CM के सामने कहा- नशे में BJP नेता का बेटा भी गाड़ी चलाए तो पकड़ लेना

Share
Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश में नई शराब नीति बनाने पर पूर्व CM उमा भारती ने शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि नई शराब नीति पूर्ण शराबबंदी जैसी ही है। उन्होंने पुलिस से कहा कि शिवराज जी ने मर्यादा रखी है। अब जिम्मेदारी सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अफसरों और पुलिस की है। वह शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोके, पकड़े। चाहे वह कोई भी हो। यदि वो कहे कि मैं BJP नेता का लड़का हूं, तो मुक्का जड़ देना। अमेरिका में तो पुलिस ने बिल क्विंटन की बेटी को पकड़ लिया था। हमारे यहां पुलिसवाले डर जाते हैं कि कहीं ट्रांसफर न हो जाए। मैं आपके (पुलिसकर्मी) साथ खड़ी हूं। आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

Advertisement

उमा ने शिवराज पर बरसाए फूल

उमा भारती की यह बात सुनकर मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हंस दिए। शनिवार शाम भोपाल के रविंद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। मंच पर पहुंचने पर उमा भारती ने मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर स्वागत किया। जब शिवराज कुर्सी से उठे, तो उमा भारती ने उनका हाथ पकड़कर फिर से कुर्सी पर बैठा दिया। काफी देर तक उनके ऊपर फूलों की बरसात की। सीएम ने कहा कि अभिनंदन तो एक बहाना था, मुझे तो यहां आना था।

शिवराज बोले- 2003 में सरकार बनी तो उमा दीदी की वजह से

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि 2003 में बीजेपी की सरकार बनी तो वह दीदी की वजह से। जो सच है, वो सच है। दीदी मैं आभारी हूं। सरकारें कहती थीं कि पैसों का इंतजाम कैसे होगा। दीदी मैं आपका आभारी हूं कि क्या पूजा कि आज तक पैसे की कमी नहीं पड़ी। शायद ये आपकी तपस्या का परिणाम ही है। सीएम शिवराज सिंह ने उमा भारती को समाज सुधारक भी कहा।

सीएम ने बताया- कैसे बनी लाडली लक्ष्मी योजना

मैं जब मुख्यमंत्री बना, तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। जब मैं लाडली लक्ष्मी योजना बनाने बैठा, तो मन में विचार हुआ कि ऐसी योजना बनाऊंगा, जिससे बेटी लखपति हो जाए। कई अफसर बोले कि ये हो नहीं सकता, लेकिन मैंने कहा कि कुछ भी हो, योजना तो बनाऊंगा। इसके बाद लाडली बहना योजना बनाई। सुबह 4 बजे साधना को उठाया और मन की बात शेयर की। इसके बाद अफसर बुलाए। चाहे कितने ही रुपए का खर्च बढ़े, जून महीने से उनके बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे।

उमा दीदी में मैं मां को भी देखता हूं’

शिवराज ने कहा कि मैं उमा दीदी में कई रूप देखता हूं। वे मुझसे छोटी हैं, लेकिन मेरी दीदी है। मैं दीदी में मां को भी देखता हूं। मुझे लगता है कि दीदी की गोद में सिर रख दूं और वह मां की तरह मुझे दुलार करें। मैं दीदी में बेटी भी देखता हूं। कई बार लड़ती हैं। मैं उनमें मित्र भी देखता हूं। वे संन्यासी होकर भी जगत की सेवा करती हैं। शिवराज की यह बात सुनकर उमा भारती भावुक भी हो गई।

अहाते वाला फैसला आसान नहीं था

नई शराब नीति में अहाते बंद करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अहाते वाला फैसला आसान नहीं था। कई तर्क दिए गए। कइयों ने इसे बुनियादी अधिकार बताया। मौलिक अधिकार का हनन कहा।

मैं पुलिस वालों को डंडा खरीदवा रहा हूं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पुलिस वालों को डंडा खरीदवा रहा हूं। शराब पीने वालों की जांच भी करों। काम कठिन है, लेकिन करना हो। कितने एक्सीडेंट होते हैं। यह समाज सुधार के नजरिये से बहुत बड़ा कदम है। यह दीदी का दृढ़ संकल्प था। इसने मुझे प्रेरणा दी कि यह करना ही चाहिए। इसके बाद फैसले पर पहुंचे। जैविक खेती और गायों को लेकर भी काम कर रहे हैं।

नई शराब नीति पूर्ण शराबबंदी जैसी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा- शिवराज जी ने मेरे आग्रह पर दोबारा समय दिया। उन्होंने मेरी कल्पना से ज्यादा दिया। जब नीति बनी तो मैं झेप गई कि कैसे बात करुं, लेकिन मैंने बात की। कहा कि भैया आपने कर दिया, ये तो सोचा ही नहीं था। आपका बहुत अभिनंदन। हमने नहीं सोचा था कि इतनी अच्छी आबकारी नीति आएगी। उमा ने कहा कि शिवरात्रि के ठीक दूसरे दिन नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी गई। यह पूर्ण शराबबंदी है। अहाते जो हमारे लिए शर्म का विषय था। मुख्यमंत्री ने एक झटके में दो हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोके

लोग पीकर गाड़ी नहीं चला सकते। सबके लिए अलग-अलग सजा है। आखिर में लाइसेंस ही कैंसिल हो जाएगा, ये ऐसी नीति है। लोग जब घर में शराब ले जाएंगे, तब वे पत्नी का हाथ भले ही झटक दें, लेकिन बेटी या मां का नहीं झटक पाएंगे। ऐसे हालात पैदा हो जाएंगे कि लोग शराब पीना ही छोड़ देंगे। शिवराज जी ने पूरी मर्यादा रखी है। अब जनप्रतिनिधि, अफसर और पुलिस की जिम्मेदारी बन जाती है, जो शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोके, पकड़े। हर जगह मुख्यमंत्री डंडा लेकर नहीं खड़े रहेंगे।

ये भी पढ़े: सड़कों पर ‘चाचा चौधरी’ बनकर ‘साबू’ के साथ आए नजर BJP के ये कद्दावर नेता, पहचानो कौन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *