Advertisement

MP News: विहिप नेता को सर तन से जुदा करने की धमकी, कार के वाइपर पर हरे रंग के लिफाफे में लेटर छोड़ा

Share
Advertisement

इंदौर में विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। शनिवार रात तिलक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें, बीते हफ्ते हाईकोर्ट वकील पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, उन्हें आरोपियों ने सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी थी।

Advertisement

पुलिस ने की FIR दर्ज

घटना शुक्रवार शाम को मूसाखेड़ी इलाके की है। संतोष शर्मा ने शुक्रवार को ही एक शिकायती आवेदन पुलिस को दे दिया था। शिकायत मिलने के एक दिन बाद तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। तिलक नगर पुलिस के मुताबिक गोकुल रेसिडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर हरे रंग का लिफाफा रखा था। संतोष ने जब लिफाफा खोला तो उसमें एक लेटर था। लेटर में वर्ग विशेष के खिलाफ किए जा रहे कामों से हटने के लिए धमकी थी। लेटर में लिखा था- तुम काफीर हो। अगर कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।

विहिप के लिए काम करते हैं संतोष

संतोष शर्मा विश्व हिंदू परिषद के लिए काम करते हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि मेरे सहयोगी शरद और ड्राइवर योगेश भी मौके पर साथ थे। वह रेस्टोरेंट से फलाहार लेकर निकले थे। इसके बाद वे मूसाखेड़ी से पिपल्याहाना जाने के लिए कार में बैठे। तभी उनकी नजर इस लेटर पर पड़ी थी। संतोष ने बताया कि लगातार इंदौर में हो रही धर्मांतरण, लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ वह अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। वर्मा का मानना है कि डराने के लिए ये लेटर उनकी गाड़ी पर रखा गया है।

हिंदू संगठन के कई लोगों को मिल चुकी धमकी

इससे पहले हिंदूवादी नेता तन्नु शर्मा को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिल चुकी है। कुछ समय पहले पठान मूवी के विरोध में शहर में प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद तन्नु शर्मा को ये धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा था।

इन वकीलों को भी मिल चुकी धमकी

सिर तन से जुदा करने के मामले में PFI की जासूस सोनू मंसूरी का केस देख रहे वकील अनिल नायडू और सदर बाजार के वकील मनीष गड़कर को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *