Advertisement

MP News: स्वास्थ्य सुधार के नाम पर अंधविश्वास, तांत्रिक ने मासूम बच्चो को सरियों से दागा

बच्चें

बच्चें

Share
Advertisement

MP News:  आज के वैज्ञानिक युग में भी बड़ी संख्या में लोग तंत्र-मंत्र, वहम टोने-टोटकों में पड़ कर न जाने कितने अनर्थ अपने ही परिवार के मासूम बच्चो के साथ कर रहे हैं। एक ऐसा ही मन को पीड़ा पहुंचाने वाला मामला झाबुआ जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती होने आए बच्चों के साथ देखने को मिला। यहां स्पेशल शिशु रोग वार्ड में भर्ती होने आये मासूम के परिजनों ने बताया कि सर्दी जुखाम बिगड़ जाने के बाद इन बच्चो को निमोनिया हो गया था।

Advertisement

 वे 20 दिन घरेलू उपचार कर बच्चो की बीमारी से परेशान थे इस परेशानी से बच्चों को निजात दिलाने के लिए इनके परिजन तंत्र मंत्र क्रिया के चक्कर में आकर तांत्रिक के पास बच्चो को ले गए। तांत्रिक ने इसे डामना बीमारी का नाम देते हुए तीनो बच्चो को तांत्रिक ने बड़ी बेरहमी से सीने पेट पर गर्म सलाखों से दाग दिया।

इन मासूम बच्चों की हालत अत्यधिक बिगड़ती देख 7 महीना के अजय ,2 माह के मेशरा व 6 माह के कृष्णा जो कि झाबुआ जिले के ग्राम पिपलियाखदान, हड्मतिया व समौई गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। इन्हें इनके माता-पिता ने  झाबुआ जिला अस्पताल के पी आई यू (PIU)वार्ड में भर्ती करवाया है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को डांट फटकार लगाते हुए इस मामले की जांच करने की बात कही व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने की बात पर जोर दिया।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: जंगल को आग की लपटों से बचाने महिलाओं ने पेश की मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें