MP News: शिवराज सिंह चौहान लोन दो या भीख दो- कांग्रेसी कार्यकर्ता

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां एक तरफ नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत का कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे और युवाओं को रोजगार देने की बात की जा रही थी। तो वही दूसरी तरफ लिंक रोड पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भीख मांग रहे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर के आने जाने वाले लोगों से भीख मांगी। ये नारे लगाए की शिवराज सिंह चौहान लोन दो या भीख दो उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार लोन ले रही है और युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। जिससे युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। इसीलिए आज सड़क पर आने जाने वाले लोगों से भीख मांग रहे हैं। भीख में जो मिला पैसा उस पैसे से सीएम हाउस के बाहर सीएम की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराया जाएगा।