MP News: क्लास से बच्चों को बाहर कर पढ़ी नमाज, संस्कृति मंत्री ने की ये बात

mp News
MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित सीएम राइज स्कूल में 2 टीचरों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनों के सख्त कार्रवाई वाले बयान दिया जिसके बाद संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का सख्ती भरा बयान सामने आया है उन्होंने शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को इस संबंध में पत्र लिखा।
स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने स्कूली शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बयान दिया कि मैं ये वादा करती हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाउंगी। इस तरह के मामले बिलकुल गलत है। संविधान में ऐसी जगह शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की चीजें बिलकुल गलत हैं। मैने इस पर कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है।
पूरा मामला कब का है
ये पूरा मामला मंगलवार का है जिसके वीडियो और फोटो सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि 2 टीचरों ने जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में नमाज पढ़ी गई है। नमाज पढ़ने से पहले टीचरों ने बच्चों को क्लास से बाहर कर दिया था। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने संज्ञान लिया है आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा, “बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य रोक कर स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधि नहीं करना चाहिए। सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस प्रेषित करने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े:MP News: मध्य प्रदेश में दिखी बेरोजगारों की बुरी हालत, 38 लाख बेरोजगारों में केवल 21 को मिली नौकरी