MP News: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर FIR, बाइक छुड़ाने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को दी गाली

MP News: अजाक थाना पुलिस ने शनिवार को श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विधायक ने मानपुर पुलिस थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य को फोन पर गाली दी थी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ विवाद
मामला श्योपुर जिले के मानपुर पुलिस थाने का है। यहां शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को हेलमेट लगाए बिना गाड़ी चलाने पर रोक लिया। गाड़ी वाला व्यक्ति कांग्रेस विधायक जंडेल का समर्थक निकला, इसलिए जुर्माना भरने की बजाए गाड़ी मौके पर छोड़कर चला गया।
कुछ घंटे बाद में विधायक जंडेल को मोबाइल फोन पर कॉन्फ्रेंस में जोड़कर मानपुर थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह शाक्य से विधायक की बात करवाई। तभी विधायक महिला सब इंस्पेक्टर को पहले संबंधित व्यक्ति को बेवजह परेशान करने की बात कह कर एसपी से इस विषय में बात करने और विधानसभा लगाने की धोंस देने लगे। मामला गरमाया तो विधायक ने अपना आपा खोया और महिला सब इंस्पेक्टर को गाली देने लगे।
ऑडियो वायरल होने के बाद शिकायत
ऑडियो में महिला इंस्पेक्टर रात हो जाने की वजह से सुबह गाड़ी छोड़ने की बात फोन पर कहती हुई सुनाई दे रही है। वह विधायक को सारी बातें भी शालीनता के साथ बता रही थी, इसके बावजूद विधायक ने इस तरह से गाली गलौज की है। जिसे लेकर अब महिला सब इंस्पेक्टर ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
विधायक के खिलाफ निकालेंगे वारंट
इस बारे में महिला सब इंस्पेक्टर माधवी सिंह का कहना है कि विधायक ने बेवजह गाली दी। वह एससी वर्ग से हैं यह विधायक जानते थे, उन्होंने अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद उन्होंने महिला सब इंस्पेक्टर से संबंध में बात की। घटना की पुष्टि होने के बाद शनिवार को पुलिस थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जरूरत पड़ेगी तो विधायक के खिलाफ वारंट भी निकालेंगे।
मुझे गोली मरवा देना- विधायक जंडेल
कांग्रेसी विधायक बाबू जंडेल का जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसमें वह महिला सब इंस्पेक्टर को गाली देने के अलावा यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे है कि मुझे पता है टीआई कुशवाह भी नरेंद्र सिंह तोमर का आदमी है। मुझे गोली मरवा देना, हम आपको बता दें कि मानपुर पुलिस थाने में पदस्थ टीआई ऋतुराज कुशवाह क्षत्रिय समाज से हैं। इस बारे में बात करने के लिए विधायक को कई बार कॉल किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी से दोस्ती के सवाल पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया ?