Advertisement

MP News: Jabalpur में पूर्व बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Share
Advertisement

जबलपुर: चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसी सिंह (Former Bishop PC Singh) के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। सुबह ईडी की टीम पीसी सिंह और चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मैनेजर सुरेश जैकब के जबलपुर स्थित निवास पर तलाशी ली है। इसके साथ ही मुंबई और नागपुर स्थित ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। पूर्व बिशप पीसी सिंह और सुरेश जैकब से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि पीसी सिंह, सुरेश जैकब और उनके साथियों ने चर्च आफ नॉर्थ इंडिया की अरबों रुपए कीमती की जमीन और अन्य संपत्तियों को भू माफियाओं को अवैध रूप से बेचकर घपला किया था।

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी

यह घपला उजागर होने के बाद कई जांच एजेंसियों ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया था। बाद में पीसी सिंह और सुरेश जैकब जमानत पर रिहा हो गए। ईडी ने पीसी सिंह और सुरेश जैकब के खिलाफ हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग फेमा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसी के तहत यह छापेमारी चल रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों को ईडी की टीम आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा सकती है। इनके घर पर छापेमारी चली रही है।

ईओडब्ल्यू की टीम ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने जब बिशप सिंह के घर पर दबिश दी थी। तब वह विदेश दौरे पर थे। कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने बिशप के घर से छापे में एक करोड़ 65 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। इसके साथ ही 18 हजार अमेरिकी डॉलर, 118 पाउंड सहित दो किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद किए थे। इसके बाद सीएम ने भी बिशप के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। बिशप संस्था के पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। यही नहीं, उसने धर्मांतरण के लिए भी इन पैसों का उपयोग किया था।

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में आप की एंट्री से बढ़ी भाजपा- कांग्रेस की टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *