Advertisement

MP NEWS: रीवा के मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाया, विधानसभा में उठा था भ्रष्टाचार का मुद्दा

Share
Advertisement

MP NEWS: विधानसभा में भ्रष्टाचार का मामला उठने पर रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. देवेश सरस्वत को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीन डॉ. मनोज इंदुरकर को बनाया गया है। सोमवार को विधानसभा में रीवा संभाग के तीन विधायकों ने डीन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। विधायक शारदेंदु तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। विधायक पंचूलाल प्रजापति ने डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचूलाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा है। स्पीकर गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा था- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।

Advertisement

कैंसर के इलाज के लिए दिया था आवेदन

विधायक शारदेंदु तिवारी ने सदन में कहा कि सुदामा प्रसाद पांडे ने कैंसर का इलाज कराने के लिए तीन लाख रुपए का आवेदन दिया था। इस पर कोई कार्रवाई की नहीं की। विधानसभा अध्यक्ष ने भी डीन को पत्र लिखा था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि कोई सरकारी कर्मचारी राज्य के बाहर या राज्य के अंदर निजी अस्पताल में इलाज कराता है तो वह अस्पताल सूचीबद्ध होना चाहिए।

राज्य सरकार में सूचीबद्ध नहीं

सुदामा प्रसाद पांडे ने नागपुर के जिस संस्थान में अपना इलाज कराया वह राज्य सरकार में सूचीबद्ध नहीं है। ऐसे प्रकरण में विचार के लिए प्रक्रिया बनी है। इसके अनुसार प्रकरण रीवा मेडिकल कालेज में गया पर अस्पताल सूचीबद्ध नहीं था इसलिए वह अमान्य हो गया।

ये भी पढ़े: एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद 14 बच्चे बीमार, सिवनी अस्पताल में बच्चों को आया बुखार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *