Advertisement

MP News: ग्रामीणों की जान बचा रही CRPF की अनूठी पहल, सुदूर गांवों तक पहुंच रहे बाइक एम्बुलेंस

Share
Advertisement

Balaghat: मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला भौगोलिक रूप से दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक फैला है। जिले के अंदरूनी इलाकों में आजादी के 75 साल बाद भी सड़कें नहीं होने से एम्बुलेंस सेवा नहीं पहुंच पाती है। अक्सर सड़क विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के ना होने से इलाज के पहले ही मरीजों को असमय मौत का शिकार होना पड़ता है। गांवों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देने के विचार के साथ सीआरपीएफ की सोनेवानी चौकी ने बाइक एम्बुलेंस का फार्मूला खोज निकाला। सीआरपीएफ(CRPF) की ये पहल आज ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संजीवनी बन गया है।

Advertisement

बाइक एंबुलेंस की दी जा रही सेवा

जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र रूपझर थाना अंतर्गत सोनेवानी चौकी की 130 केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए बाइक एंबुलेंस की सेवा दी जा रही है। 123 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल के कमांडेट सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में इसकी शुरुआत की गई थी।

दूरस्थ गांवों के लिए संजीवनी

मोटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा के बारे में चर्चा करने पर सहायक कमांडेंट नवीन सोलंकी ने बताया कि सोनेवानी चौकी अंतर्गत सर्रा, पालागोंदी, कुआगोंदी, माटे, कुलपा, कावेरी, सोनेवानी, मोहनपुर, इरली, उत्कालचक्र सहित 19 गांव आते हैं। ये सभी गांव आदिवासी बहुल हैं। इनमें कई गांव ऐसे हैं, जिनमें सड़क नहीं है। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या आ जाए तो उनके लिए त्वरित एम्बुलेंस का आना संभव नहीं है। इसे देखते हुए सीआरपीएफ कमांडेट सुधीर कुमार ने छत्तीसगढ़ में रहते हुए किये गये मोटरसाइकिल एम्बुलेंस के प्रयोग को बालाघाट में शुरू करने का विचार दिया। सोनेवानी चौकी ने इस विचार को अमलीजामा पहनाया।

ये भी पढ़े: इस शहर में हर शख्स परेशान सा है, यहां मौत के साये में जीने को मजबूर हैं लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *