MP News: राहुल गांधी पर CM शिवराज का तंज, कहा- राहुल गांधी विदेश जाकर बच्चों जैसे रोते हैं

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर रोते हैं। उनकी देश में कोई सुनता नहीं। ऐसी बचकानी बात करते हैं कि देश का सिर शर्म से झुक गया। एक बच्चे की तरह रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर तरस आता है। सीएम ने आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद राहुल गांधी के लिए कहा कि आपको जो कहना है, आप देश की जनता के बीच कहिए। दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं तो कुछ करना पड़ेगा।
राहुल ने लंदन के हाउंस्लो में बोली थी ये बात
रविवार को लंदन के हाउंस्लो में 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच देते हुए राहुल ने कहा था कि मैं यहां बोल सकता हूं, लेकिन भारतीय संसद में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं। दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने ब्रिटिश पार्लियामेंट में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं, हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं है।
CM बोले, मैंने विदेश में मनमोहन सिंह का मान रखा
CM शिवराज ने कहा- जब मैं 2014 के पहले विदेश गया था, तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उस समय पत्रकारों ने मुझसे पूछा था कि आप के प्राइम मिनिस्टर अंडर अचीवर हैं? मेरा जवाब था- भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वे कांग्रेस के नहीं, भारत के प्रधानमंत्री हैं। इस तरह से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित मानसिकता, हताश मानसिकता, निराश मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान पर कहा, ये पार्टी असर खो चुकी
13 मार्च को कांग्रेस के राजभवन घेराव के ऐलान पर CM ने कहा कि वे विधानसभा में बात करते नहीं, बात करते भी हैं तो उटपटांग बातें करते हैं। अब राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अपने असर, प्रभाव के साथ-साथ समाज को भी पूरी तरह से खो चुकी है।
फिल्म एक्टर सतीश कौशिक को याद कर कहा, वे MP आकर बहुत खुश हुए थे
मुख्यमंत्री ने एक्टर सतीश कौशिक के निधन पर कहा- आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी। एक अलग पहचान बनाई। भोपाल में भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी। पिछले साल नवंबर में ही वे भोपाल आए थे और उन्होंने मध्यप्रदेश की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मैं देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर बहुत खुश हूं। भोपाल की खूबसूरती और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की उन्होंने तारीफ की थी। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दें। परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने होली पर आमजनों के साथ किया पौधरोपण