MP News: कुक्षी पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

कुक्षी

कुक्षी

Share

MP News: धार जिले की कुक्षी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बड़वानी से कुक्षी की ओर आ रही अवैध शराब से भरी ट्रक एमपी 69 एच 7770 जो धार की सीमा में आते ही पुलिस ने घेरा बंदी कर लोहरी के पेट्रोल पंप के पास से धर दबोचा। जिसमें सवार दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध शराब की बड़ी खेप धार में लगातार हो रही है जिस ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा उसमे इंग्लिश शराब माउंट बियर तकरीबन 1000 पेटी का जखीरा ट्रक से बरामद किया।

मध्यप्रदेश में जैसे जैसे अवैध शराब पर बन्दिश लगाई जा रही है वैसे वैसे शराब माफिया अलग अलग रास्तो से अवैध शराब का परिवहन कर रहे है जिन रास्तो पर पुलिस की नजर हो वह से ना गुजरते हुए। नए रास्तों से शराब की बड़ी खेप निकल ले जाते है पर पुलिस भी इनका पीछा नहीं छोड़ती। अब देखना होगा की सोम ग्रुप का माल आखिर कैसे धार में पहुंचा और इसका मुख्य आरोपी कौन है।

रिपोर्ट- हिन्दी ख़बर डेस्क

ये भी पढ़े:MP में आज से शुरू होगी कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *