Shivpuri: मौत के बाद भी नहीं मिली नवजात को दो गज जमीन, दुखद

Shivpuri: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला अस्पताल के पास नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाले के किनारे शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने क बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, सनसनी Shivpuri
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल के पास नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाले के किनारे शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मामले की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने बताया कि नवजात बच्ची के पैर पर पट्टी लगी थी जिसमें रामदेवी लिखा हुआ था। जिससे पुलिस ने यह संभावना जताई कि पास के जिला अस्पताल में बच्ची का जन्म हुआ होगा।
जन्म के कुछ समय बाद हुई थी नवजात की मौत Shivpuri
बच्ची के पैर पर नाम मिलने के बाद पुलिस ने पास के जिला अस्पताल में जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि बच्ची का जन्म उसी जिला अस्पताल में हुआ था। नवजात के पैर पर लगी पट्टी पर उसकी मां का नाम रामदेवी लिखा हुआ था। इस मामले में और पूछताछ करने पर पता चला कि जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी। डॉ. दिनेश मंगल ने बताया कि नया आमोला की रहने वाली प्रसूता रामदेवी ने 20 मार्च को करीब 6 बजे बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्ची की हालत खराब थी जिसके बाद उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद उसका शव पिता को दिया गया था।
शव दफनाने के लिए नहीं मिली दो गज जमीन
अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस बच्ची की मां तक पहुंची। बच्ची की मां ने बताया कि मौत के बाद वे कई घंटे तक बेटी के शव को लेकर वह घूमती रही। काफी समय तक ढूंढने के बाद भी दफनाने की कोई जगह नहीं मिली। जिसके बाद रात में एक लड़के ने 200 रुपये लेकर उसे नाले में दफनाया था। मृतका बच्ची की मां ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने बेटी का शव मेरे पति को सौंपा। लेकिन शव को सौंपने के बाद यह नहीं बताया कि बॉडी को कहां दफनाना है। बाद में एक युवक ने 200 रुपये लेकर शव को पास के नाले के पास ही मिट्टी में दबा दिया।
कांग्रेस नेता ने मध्यप्रदेश सरकार पर साधा निशाना
इस मामले में मध्यप्रदेश की सियासत ने भी तूल पकड़ ली है। मामले को लेकर कांग्रेस नेता बासित अली ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि वैसे तो शिवराज सरकार बालिकाओं की सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की बातें करती है। लेकिन नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi: राहुल गांधी ने 2019 में क्या बयान दिया था? प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट हुआ वायरल, यहां पढ़ें पूरी खब