Advertisement

MP: शिव‘राज’ का बेरहम स्वास्थ्य महकमा, मां की गोद में मर गया मासूम

shivraj singh

shivraj singh

Share
Advertisement

MP: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government) के बेरहम स्वास्थ्य महकमे (health department) की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। 6 महीने के बच्चे ने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही का ये मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले की इंदरगढ़ तहसील से सामने आया है।

Advertisement

MP के दतिया की इंदरगढ़ तहसील का मामला

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया में इंदरगढ़ तहसील स्वास्थ्य केंद्र मैं डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मासूम की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मां अपने 6 महीने के बीमार बेटे को लेकर उसके इलाज की आस में पहुंची थी। सामुदायिक केंद्र में मौजूद डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया और भाप दी, लेकिन बच्चे की हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे दतिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।  

विधायक निधि से मिली एंबुलेंस में नहीं था डीजल

एंबुलेंस 108 को भी बुलाया गया लेकिन एंबुलेंस 3 घंटे बाद दोपहर 2 बजे पहुंची। अस्पताल में विधायक निधि से दी गई दो एंबुलेंस भी खड़ी थीं लेकिन उनमें तेल नहीं था। बेबस मजदूर मां रेणु जाटव के पास एंबुलेंस में डीजल डलवाने के पैसे नहीं थे। लिहाजा 6 महीने के जिगर ने सरकारी सिस्टम के निकम्मेपन के चलते अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। अब स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति कर रहा है। घटना के लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को खूब खरी-खरी सुनाई है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है

“शिवराज के जंगलराज ने ली जान, अस्पताल जाने को नहीं मिली सरकारी ऐंबुलेंस, विधायक निधि की ऐंबुलेंस में पेट्रोल डालने के लिए पैसे नहीं थे। शिवराज जी, 6 महीने का मासूम इसलिये मर गया क्योंकि यहाँ आपका जंगलराज चल रहा है, और कितनी जानें लोगे शिवराज?”

“बीजेपी हटाओ, मध्यप्रदेश बचाओ”

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। शिवराज सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन वो दावे सिर्फ कागजों में भी सिमट कर रह जाते हैं धरातल पर दिखाई नहीं देते। इसी का परिणाम है कि 6 महीने के मासूम जिगर ने अपनी मां की गोद में भी दम तोड़ दिया। बेबेस मां अपने कलेजे के टुकड़े की लाश को गोद में लिए भटकती रही।

रिपोर्ट- शहनवाज खान, ब्यूरो चीफ, मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश: कमलनाथ बोले ‘शिवराज ने जनता को ठगा, भरोसे के लायक नहीं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *