MP: HUT सदस्यों के विदेशी कांटेक्ट आए सामने, NIA करेगी जांच- नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ,गृह मंत्री मध्य प्रदेश
MP: राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में अलग- अलग जगहों से HUT के सदस्य पकड़े गए। HUT के सदस्यों को लेकर बताया कि अब इस पूरे मामले में एनआईए (NIA) की टीम कल मध्य प्रदेश आई थी और इस पूरे मामले की केस डायरी एनआईए को सौंप दी गई है। इस पूरे मामले में HUT के सदस्य के अलग-अलग जगहों के कांटेक्ट के कुछ विदेशी कांटेक्ट सामने आए हैं। इस पूरे मामले में अब पूरी जांच एनआईए द्वारा की जाएगी और जो भी भविष्य में इनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी वह एनआईए द्वारा की जाएगी।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन को लेकर दिग्विजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं इस पर कहा कि दिग्विजय सिंह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए आरोप लगाते हैं और तथ्य कोई प्रस्तुत करते नहीं है मध्य प्रदेश की जनता अब यह समझ चुकी हैं।
कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होनी थी जिसमें बार-बार तारीख बदली जा रही है इसको लेकर कहा कि 24 मई फिर 26 मई और फिर आगे गई तारीख पे तारीख मिल रही है दरअसल इस पूरे मामले में कांग्रेस में दो तरह के नेता है एक जनप्रिय नेता है और दूसरे 10 जनपद के प्रिय नेता हैं और जो जनप्रिय नेता हैं जीतू पटवारी अरुण यादव इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जो 10 जनपद के प्रिय नेता हैं उन को आगे बढ़ाया जा रहा है पर मध्यप्रदेश में यह जो डीके है यह कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं।