Advertisement

MP Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस के वोट में ओवैसी की AIMIM लगाएगी सेंध

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इस दिनों के अलावा अब तीसरे मोर्चे में चुनाव में दस्तक दे दी है। ये तीसरा मोर्चा दोनों मुख्य पार्टियों के वोट में जोरदार सेंध मार सकता है। इस तीसरे मोर्चे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी शामिल हो गई है। AIMIM ने पहले चरण में अपने प्रभाव वाली 33 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर लिया है। इन सीटों पर पार्टी ने सर्वे भी पूरा कर लिया है। पार्टी का दावा है कि वह 50 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी। जबकि, अन्य सीटों पर वह तीसरे मोर्चे के सहयोगी दलों के साथ चुनावी जंग में शामिल होगी।

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी भी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। मध्य प्रदेश में यह नए सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस के समीकरणों को चुनावों में खासा नुकसान पहुंचा सकते हैं। AIMIM के नेता पीर तौकीर निजामी का कहना है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है सीधे बीजेपी को वोट देना क्योंकि, कांग्रेस के लोग बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। AIMIM ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की जनता ने साफ कर दिया है कि वह तीसरे मोर्चे को मौका देगी। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में अपनी पैठ जमाने के लिए पार्टी ने ओवैसी निशुल्क निकाह योजना की शुरुआत कर दी है।

इसके पहले चरण में 100 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। यह निकाह मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों में होंगे। निकाह के साथ पार्टी की ओर से शादी में आने वाले मेहमानों को दावत भी दी जाएगी। बीजेपी तीसरे मोर्चे को चुनौती नहीं मान रही। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि एआईएमआईएम कांग्रेस की बी टीम है। प्रदेश में कोई भी आ जाए हम दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस ओवैसी की एंट्री करा रही है। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि मुस्लिमों की जनसंख्या कम हो रही है। कांग्रेस कितनी भी अपनी अलग अलग टीम खड़ी कर ले या रणनीति बना ले, उससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *