MP: प्रोपर्टी खोने के डर से नाना की खौफनाक करतूत, 4 साल की नाती की ली जान

4 साल का बच्चा
MP: क्षिप्रा थाने मे कदवाली बुजुर्ग को 4 साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बच्चे के नाना ने ही मासूम की चादर से मुंह दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने घर के सदस्यों पर ही शक गहराया। हत्याकांड में आरोपी घर का ही था यह पुलिस पूरी तरह से जान चुकी थी। लेकिन परिवार दम घुटने से बच्चे की मौत बता रहा था। जहां पर पुलिस द्वारा 1 महीने लगातार परिजनों से पूछताछ करने के बाद उसके बड़े नाना द्वारा हत्या करना कबूला। बड़े नाना को यह लग रहा था, कि बड़ा होकर 4 साल का मासूम प्रॉपर्टी का हिस्सा मांग सकता है।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीण एसपी हितीका वासाल द्वारा बताया गया कि शिप्रा थाना क्षेत्र में 8 अप्रैल को श्रेयांश नामक 4 साल के मासूम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी घटना के बाद पुलिस के पास जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची ,पुलिस की शक की सुई मौत से हत्या की ओर पलट गई। जहां पर परिवार से लगातार पूछताछ की जा रही थी। पूरे मामले में यह भी जानकारी सामने आई है ।7 वर्षों से पिता सुमित चौधरी और मां नीतू चौधरी अलग रह रहे थे इस कारण से परिवार को यह भी शक था कि मां द्वारा इस हत्याकांड को रचा गया हो जहां पर पिता द्वारा लगातार मां नीतू पर भी इस घटना के लिए लगातार आरोप लगाए जा रहे थे और परिवार द्वारा लगातार अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस ने परिजनों से पुछताछ की जिसके बाद पता चला बड़ा होकर मासूम प्रोर्पटी में हिस्सा ना मांग ले इसलिए बच्चे के नाना ने श्रेयांश को रास्ते से हटाना ही उचित समझा। मृतक की मां नीतू 2 वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी और खर्चे के लिए जो रुपए लग रहे थे वह लगातार नाना पर भार था इस कारण से उन्होंने अपने नाती को रास्ते से हटा दिया।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध परिवहन करते 3 लोग गिरफ्तार