MP: रीवा में दहाड़े दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, जनता से किए ये वादे

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी ताल ठोक रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एमपी के रीवा पहुंचे। यहां सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत भी मौजूद रहे। सीएम केजरीवाल की चुनावी जनसभा में जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी गांटियों का ऐलान किया साथ ही साथ सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना भी साधा।
सीएम केजरीवाल ने दी गारंटी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शिक्षा की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल शानदार बनाकर मुफ़्त शिक्षा देंगे। कच्चे शिक्षकों को पक्का करेंगे। निजी स्कूलों की महंगी फीस को कंट्रोल कर रोक लगाएंगे। इसके बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य की गारंटी दी। केजरीवाल ने कहा कि गांव-गांव मोहल्ला क्लीनिक्स खोलेंगे। सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे। दवाई-टेस्ट और सभी तरह का इलाज मुफ़्त होगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोजगार की गारंटी देते हुए कहा कि युवाओं को रोज़गार देंगे। रोज़गार ना मिलने तक 3000/महीना बेरोज़गारी भत्ता देंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल, ज़मीन की सुरक्षा की गारंटी देंगे। ग्राम सभा को सभी अधिकार देंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाएंगे। सरकार ही आने-जाने, खाने-रहने सब तरह का ख़र्च वहन करेगी। किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलाएंगे। केजरीवाल ने शहीद सम्मान राशि योजना की गारंटी। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देंगे।
सीएम केजरीवाल का भाजपा पर निशाना
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक़्त नेता आपके काबू में आते हैं, आप चांद भी मांगोगे तो चांद भी ला देंगे। बीजेपी वाले कहते कि ये पचड़े ख़त्म कर एक ही बार में सब चुनाव करवाओ और 4.5 साल विदेश में घूमो।