MP News: दतिया बड़ोनी पुलिस ने 12 घंटे में किया लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Datia Badoni
MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के तहसील बड़ौनी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए बड़ौनी पुलिस ने तीन आरोपियों को लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी बडौनी दीपक नायक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य निर्देशन में लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि 27 मई को गौरव कुशवाह से अज्ञात लुटेरों ने मरी माता मंदिर जौन्हार के नजदीक बाइक और मोबाइल लूट अनुमानित कीमत ₹60,000 बताई जा रही है। बड़ौनी थाना टीआई कमल गोयल पुलिस टीमों की सहायता से आसपास लगे कैमरों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए 12 घंटे की भीतर लुटेरों का पता लगा लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- हिन्दी ख़बर डेस्क
ये भी पढ़े:MP चुनाव की तैयारियां जोरों पर, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक