Advertisement

MP Corona News: कोरोना ने फिर पसारे पैर, जानें- बढ़कर कितनी हुई मरीजों की संख्या

Share
Advertisement

MP Corona News: राजधानी भोपाल के साथ प्रदेश में बदल रहे मौसम का असर अब सेहत पर पड़ रहा है। मरीज सर्दी-खांसी जाैसी खतरनाक बीमारी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों के मामले में शून्य चल रहा आंकड़ा अब 22 पर पहुंच गया है। मात्र छह दिन में ही कोरोना मरीजों की संख्या छह गुना बढ़ गई है।

Advertisement

अस्पतालों में पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में मरीज

बता दें कि तीन-चार दिन से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, दिन में तेज धूप के साथ गर्मी, जबकि रात में अब भी गुलाबी सर्दी का एहसास हो रहा है। पल-पल बदल रह यह मौसम अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डाल रहा है। अस्पतालों में मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इधर बदलते मौसम के बीच खतरनाक बीमारी कोरोना ने भी फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी है। महज छह दिन में ही प्रदेश में छह गुना कोरोना के मरीजों की संख्या हो गई है।

22 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

अब से सप्ताह भर पहले तक मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इक्का-दुक्का थी, लेकिन अब तेजी से कोरोना के मामले बढ़ऩे लगे हैं। प्रदेश में छह दिन में ही कोरोना मरीजों की संख्या में छह गुना बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश में 22 एक्टिव केस हो गए हैं। राजधानी भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या छह है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में 304 सैंपल्स की जांच में पांच मरीज मिले हैं। इनमें तीन इंदौर और एक-.एक भोपाल व उज्जैन के हैं।

मास्क पहनने की सलाह

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले सबसे अधिक राजधानी भोपाल से ही आ रहे हैं। भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या छह है। कोरोना की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन फिर अलर्ट हो गया है। भोपाल में चौक-चौराहों पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है, साथ ही सर्दी-खांसी होने पर अस्पताल पहुंचने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ पुतला जलाकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *