Advertisement

MP Board 10 Topper: 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पॉल ने किया टॉप

Share
Advertisement

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवी के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इंदौर के मृदुल पॉल ने टॉप किया है। इंदौर की प्राची गढ़वाल और सीधी की कृति प्रभा मिश्र दूसरे नंबर पर हैं। जबकि, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था राजपूत, डबरा की राधा साहू और बालाघाट की प्रिया ठाकरे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भोपाल में एमपी बोर्ड ऑफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान रिजल्ट जारी किया है।

Advertisement

10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 66.47 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं, 60.26% छात्र पास हुए हैं। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 58.75 प्रतिशत रहा है और 10वीं का 63.29%. 12वीं कॉमर्स में प्रिंसी खेमासरा को टॉपर घोषित किया गया है। एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट 52% रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट न्यूज 18 के करियर पेज पर भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। खास बात यह है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने में लगभग 1 महीने की देरी हुई है। साल 2022 में एमपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *