Advertisement

MP में मौसम का मिक्स-अप, कहीं ओले तो कहीं आंधी पानी

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश में चिलचिलाती धूप और 40 डिग्री के पार वाली गर्मी के बाद अब मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रविवार को कई हिस्सों में ओले गिरे तो कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। आज यानी 22 मई को भी दोपहर के बाद से मौसम अचानक से बदलने के आसार हैं। तेज हवा के साथ बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मई महीने के आखिरी सप्ताह में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। सूबे में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Advertisement

रविवार 21 मई को सूबे के सीहोर जिले में दोपहर को अचानक मौसम बदला। तेज बारिश होने लगी। तेज आंधी के साथ-साथ कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई। राजधानी भोपाल और इंदौर में भी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। शाम में इंदौर और रायसेन में भी तेज बारिश शुरू हो गई है। उज्जैन, राजगढ़, रायसेन, छत्तरपुर, ग्वालियर जिलों में भी मौसम का हाल बदल गया और झमाझम बारिश हुई है। वहीं जबलपुर, सागर और खंडवा में तेज धूप के साथ का सितम जारी रहा।

मध्य प्रदेश में मौसम में हो रहे बदलाव से सूबे में मई के आखिर में गर्मी से राहत मिलने के आसार है। तापमान में गिरावट से चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी। आमतौर पर मई के आखिर में लू चलने और तापमान बढ़ने से तपिश शुरु हो जाती है लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई बीतने तक गर्मी से राहत की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें