Advertisement

महाकालेश्वर मंदिर में लगी भीषण आग, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप 

Share

प्रतिवर्ष सावन-भादौ मास में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख एवं प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु  की अपार भीड़ रहती है।

महाकालेश्वर मंदिर
Share
Advertisement

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है, यह सिलसिला सावन महीने के पहले दिन से जारी रहा है। इस बीच खबर मिली है कि, बाबा महाकाल मंदिर के परिसर में भीषण आग लग गई है। यहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु आग लगने के कारण दहशत में आ गए। 

Advertisement

फोल्डिंग ब्रिज तैयार करते समय हुआ हादसा

बता दें कि आग नागचंदेश्वर मंदिर के नीचं लगी थी। यहां फोल्डिंग ब्रिज का काम चल रहा है। वेल्डिंग की चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। इस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बता दें, नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट साल में एक बार सावन में नागपंचमी पर ही खुलते हैं। इस दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया

आग लगने की सूचना जैसे ही मंदिर प्रबंधन समिति को लगी, वैसे ही प्रबंधन समिति के सदस्य और अन्य कर्मचारी आग बुझाने के कार्य में जुट गए। कर्मचारियों की सूझ-बूझ का ही परिणाम रहा कि, बड़ा हादसा टल गया, जहां समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिस वक्त मंदिर परिसर में यह आग लगी, उस वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

नाग पंचमी पर्व की चल रही तैयारी

2 अगस्त को नागपंचमी हैं। इसे लेकर मंदिर में खास तैयारियां की जा रही हैं। इस मंदिर में सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों ने बताया- प्रतिवर्ष सावन-भादौ मास में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख एवं प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु  की अपार भीड़ रहती है। देश के विभिन्न प्रांतों से यहां पहुंचे हजारों श्रद्धालु ने श्रावण के पहले दिन भगवान के दर्शन किए। इसके कारण भगवान महाकालेश्वर की नगरी शिवमय हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *